रायसेन , नवंबर 28 -- मध्यप्रदेश के रायसेन जिले स्थित पर्यटन स्थल सांची में चेतियगिरी विहार की 73वीं वर्षगांठ और 29 से 30 नवम्बर 2025 तक महाबोधि महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
इस दौरान सांची आने वाले श्रृद्धालुओं, यात्रियों की सुविधा के लिए 29 तथा 30 नवम्बर को दो दिवस के लिए सांची रेल्वे स्टेशन पर चार ट्रेनों का दो मिनिट का अस्थायी ठहराव का निर्णय लिया गया है। इनमें ट्रेन नम्बर 12615, 12616, 18237 तथा 18238 ट्रेन का सांची रेल्वे स्टेशन पर दो मिनट के लिए अस्थायी ठहराव रहेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित