साँची, सितंबर 29 -- साँची बौद्ध-भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर आयोजित सेवा पर्व 2025 के अवसर पर राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें करीब 500 बच्चों ने भाग लिया, जिनमें 400 से अधिक बच्चे स्कूल और कॉलेज से सीधे पहुँचे, जबकि 90 ने ऑनलाइन माध्यम से अपनी कला प्रस्तुत की।
'प्राचीन भारत का गौरवमय अतीत एवं वर्तमान भारत की उपलब्धियां और चुनौतियां' विषय पर आयोजित इस प्रतियोगिता में 11 से 28 वर्ष आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने चित्रकारी के जरिए अपनी कल्पनाओं को साकार किया। किसी ने चाँद और मंगल पर भारत के अभियान दर्शाए तो किसी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को रेखांकित किया। कई चित्रकारों ने वैदिक और बौद्ध काल की झलकियों के साथ-साथ भारत के क्रांतिकारियों और शहीदों को अपनी कला के जरिए याद किया।
साँची-विदिशा और भोपाल के 14 स्कूलों और अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय सहित कई संस्थानों के छात्र इसमें शामिल हुए। बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए स्कूल प्रबंधन ने अपनी बसों और अन्य साधनों से उन्हें विश्वविद्यालय तक पहुँचाया।
कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. वैद्यनाथ लाभ और कुलसचिव विवेक पाण्डेय ने किया। विवेक पाण्डेय ने कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों की कला को मंच देने के साथ-साथ उन्हें विश्वविद्यालय की शैक्षणिक और व्यक्तित्व विकास की सुविधाओं से अवगत कराना भी है।
प्रतियोगिता में 11-14 आयु वर्ग के लिए प्रथम पुरस्कार 3000 रुपये, 15-18 आयु वर्ग के लिए 5000 रुपये और 19 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए 7000 रुपये नकद रखा गया है। द्वितीय, तृतीय और सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएँगे। विजेताओं को नकद राशि के साथ डिजिटल प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएँगे। चयन विशिष्ट विशेषज्ञों की समिति द्वारा किया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित