सहारनपुर , दिसंबर 1 -- जागरूकता के अभाव में सहारनपुर जिले में एड्स रोगियों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। सीएमओ डा प्रवीण कुमार और एड्स विभाग के प्रभारी चिकित्सक डा0 सर्वेश कुमार ने आज बताया कि स्वास्थ्य विभाग एचआईवी संक्रमण को लेकर बेहद ही गंभीर है और लोगों के बीच लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है लेकिन फिर भी जिले में एचआईवी पीड़ितों की संख्या बढ़कर 2824 हो गई है। पिछले सात माह के दौरान ही जनपद में एचआईवी संक्रमित 315 नए मामले सामने आए हैं।

सीएमओ डा प्रवीण कुमार ने बताया कि एचआईवी संक्रमित व्यक्ति की कोई भी बीमारी उपचार से ठीक नहीं हो पाती है। गले में लगातार सूजन बनी रहती है। वजन घटता जाता है। असुरक्षित यौन संबंध और संक्रमित सीरिज के इस्तेमाल से एचआईवी सक्रमण तेजी से फैलता है। सीएमओ ने बताया कि सभी 2824 रोगियों का इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित