सहारनपुर , दिसंबर 23 -- सहारनपुर जोन में नशा तस्करी के खिलाफ चलाए अभियान में पुलिस ने पिछले करीब पांच महीनों में 16 करोड़ से अधिक कीमत के मादक पदार्थ बरामद किये और इस कारोबार में लिप्त 37 लोगों को गिरफ्तार किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष कुमार तिवारी ने मंगलवार शाम पत्रकारों को बताया कि सहारनपुर पुलिस जोन में एक अगस्त से 22 दिसंबर तक मादक पदार्थों/नशे के अवैध कारोबार/प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी और बिक्री पर प्रभावी रोकथाम के लिए सहारनपुर, शामली और मुजफ्फरनगर जिलों में चलाए गए अभियान के तहत 242 मुकदमें दर्ज किए गए और 357 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए।
उन्होने बताया कि इस दौरान पुलिस ने 60.4344 किलोग्राम मादक पदार्थ और 8760 नशीली गोलियां बरामद कीं। जिसकी अनुमानित कीमत 16,53,30,745 रूपए है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित