सहरसा , जनवरी 22 -- बिहार के सहरसा जिले में सरस्वती पूजा के अवसर पर विधि-व्यवस्था के समुचित संधारण को लेकर गुरुवार को जिलाधिकारी दीपेश कुमार और पुलिस अधीक्षक हिमांशु की संयुक्त अध्यक्षता में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में बताया गया कि सदर अनुमंडल क्षेत्र के 135 और सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र के 58 स्थलों समेत कुल 193 पूजा स्थलों पर स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। यह प्रतिनियुक्ति 23 जनवरी से प्रतिमा विसर्जन तक प्रभावी रहेगी।

जिलाधिकारी ने श्री कुमार ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और सभी थाना प्रभारियों को अपने- अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहते हुये विधि- व्यवस्था बनाये रखने और आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही सूचनाओं के त्वरित आदान- प्रदान के उद्देश्य से जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जो 23 से 25 जनवरी तक दूरभाष संख्या- 224102 और 100 पर कार्यशील रहेगा।

बैठक के दौरान प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को अपने निर्धारित कर्तव्यों का पूरी निष्ठा से निर्वहन करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर अपर समाहर्ता निशांत, सदर अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित