बारां, सितम्बर 30 -- राजस्थान में सहकारिता विभाग द्वारा दो से 15 अक्टूबर तक बारां जिले में सहकार सदस्यता अभियान के तहत विशेष शिविर आयोजित किये जायेंगे।
सहकारिता विभाग के प्रबंध निदेशक सौमित्र कुमार मंगल ने मंगलवार को बताया कि दो अक्टूबर को शिविरों का आयोजन ग्राम पंचायत कोयला, सीमली, शाहपुरा, केलवाड़ा, महोदरा, तिसाया, बापचा, कड़ैयाहाट, भीलवाड़ा- नीचा, दीगोद- खालसा, बमुलिया माताजी, भौज्याखेड़ी, मेरमाचाह और अन्ताना में शिविर आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि शिविरों में जिले की 20 ग्राम सेवा सहकारी समिति विहीन ग्राम पंचायतों में समिति का गठन, नवीन गोदाम के लिये वंचित को भूमि आवंटन, 56 भूमिहीन समितियों को गोदाम/कार्यालय भवन के लिये 1500 वर्गमीटर निःशुल्क भूमि आवंटित करना, युवाओं एवं महिलाओं के लिये विशेष सदस्यता अभियान एवं जिले की सभी समितियों में 12 हजार नये सदस्य एवं डेयरी समितियों में 500 नये सदस्य बनाये जायेंगे।
श्री मंगल ने बताया कि आमजन अपनी नजदीकी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित शिविर में उपस्थित होकर 100 रुपये हिस्सा राशि एवं 10 रुपये प्रवेश शुल्क जमा करके सदस्यता प्राप्त कर सकते हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित