हल्द्वानी , नवंबर 26 -- उत्तराखंड के हल्द्वानी में आयोजित सहकारिता मेले में बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे। मेले में पहुंचकर मुख्यमंत्री ने विभिन्न महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया। इस दौरान श्री धामी ने समूहों की उत्पादकता, स्थानीय उत्पादों की गुणवत्ता और उनकी मार्केटिंग क्षमता की सराहना की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सहकारिता तंत्र को मजबूत करने के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने बताया कि सहकारिता विभाग के माध्यम से किसानों, महिला समूहों और युवाओं को जोड़ने की कई योजनाएं लागू की गई हैं, जो जमीनी स्तर पर सकारात्मक बदलाव ला रही हैं।
श्री धामी ने कहा कि महिला स्वयं सहायता समूहों की आमदनी बढ़ाना और उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों को बड़े बाजारों तक पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि आज सहकारी बैंकों में 16 हजार करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि जमा है जो सहकारिता की मजबूती का बड़ा संकेत है।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड की डेमोग्राफी बदलने की साजिश पर भी सख्त प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राज्य की सांस्कृतिक धरोहर, परंपराओं और मूल स्वरूप को बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
उन्होंने बताया कि सभी जिलों में सत्यापन अभियान तेज़ी से चल रहा है और फर्जी दस्तावेज़ों एवं गलत प्रमाणपत्रों के आधार पर मिलने वाले लाभों की जांच की जा रही है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि प्रमाणपत्रों में किसी भी तरह की छेड़छाड़ पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मेले में बड़ी संख्या में महिला समूह, किसान, उद्यमी और स्थानीय लोग पहुंचे। कार्यक्रम के दौरान सहकारिता विभाग की योजनाओं की जानकारी भी लोगों को दी गई। मेले का उद्देश्य प्रदेश के ग्रामीण उत्पादों को एक बेहतर प्लेटफॉर्म देना और स्थानीय अर्थव्यवस्था को गति देना है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित