राजनांदगांव , नवंबर 03 -- छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव की लालबाग पुलिस ने मोबाइल चोरी के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। चौंकाने वाली बात यह है कि चोरी का आरोपी वही सहकर्मी निकला जो पीड़ित के साथ ही एक ही होटल में काम करता था और एक ही कमरे में भी रहता था।

थाना लालबाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी ने रविवार को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपने साथी प्रशांत सार्वे और सरबजीत सिंह उर्फ बॉबी के साथ पंचतारा होटल में कार्यरत है तथा किराये के मकान में एक साथ निवास करते हैं। दिनांक 27 अक्टूबर की रात तीनों ने होटल से लौटकर भोजन करने के बाद कमरे में विश्राम किया था। सुबह उठने पर प्रार्थी और प्रशांत सार्वे के मोबाइल फोन गायब मिले, वहीं उनका तीसरा साथी सरबजीत सिंह उर्फ बॉबी कमरे से लापता था और कमरा बाहर से ताला बंद था।

प्रार्थी ने रिपोर्ट में अपने सहकर्मी बॉबी पर संदेह व्यक्त किया। शिकायत पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 494/25 धारा 305(ए), 331(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की। थाना प्रभारी लालबाग के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई जिसने आरोपी की पतासाजी शुरू की।

पुलिस टीम ने आरोपी बॉबी को जामुल रोड लेबर कैंप भिलाई से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए चोरी किए गए दोनों मोबाइल फोन बरामद करा दिए।

लालबाग पुलिस ने आरोपी सरबजीत सिंह उर्फ बॉबी के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से मात्र कुछ ही दिनों में चोरी का मामला सुलझा लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित