जयपुर , नवम्बर 01 -- राजस्थान में प्रतापगढ़ जिले के हथुनिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार करके उससे दो किलो 227 ग्राम एमडी मादक द्रव्य बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को पुलिस उपाधीक्षक गजेंद्र सिंह राव के नेतृत्व में पुलिस दल नाकाबंदी कर रहा था कि इसी दौरान एक बिना नम्बर की मोटर साइकिल आती दिखी। इस पर पुलिस ने उसे रोका, तो उसने नाकाबंदी से भागने का प्रयास किया, जिस पर पुलिस ने उसे घेराबंदी करके पकड़ लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित