लखनऊ , नवंबर 4 -- उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि सोनभद्र जिले के सलखन जीवाश्म पार्क को यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों की स्थायी सूची में शामिल कराने के प्रयास गंभीरता से चल रहे हैं। यह पार्क कैमूर वन्यजीव अभ्यारण्य के पास स्थित है और लगभग 25 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला है। यह भारत के सबसे प्राचीन और महत्वपूर्ण जीवाश्म पार्कों में से एक माना जाता है।
मंगलवार को जयवीर सिंह ने कहा कि सलखन जीवाश्म पार्क में करीब 1.4 अरब वर्ष पुराने स्ट्रोमैटोलाइट्स जीवाश्म संरक्षित हैं, जो साइनोबैक्टीरिया द्वारा निर्मित अवसादी संरचनाएं हैं। उन्होंने बताया कि अमेरिका के एलो स्टोन नेशनल पार्क (500 मिलियन वर्ष पुराने जीवाश्म) और कनाडा के मिस्टेकन पॉइंट की तुलना में सलखन के जीवाश्म कहीं अधिक प्राचीन हैं। यह पार्क पृथ्वी पर प्रारंभिक जीवन और ऑक्सीजनिक प्रकाश संश्लेषण की उत्पत्ति को समझने में अहम भूमिका निभाता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित