बैतूल , अक्टूबर 19 -- मध्यप्रदेश में बैतूल-इंदौर हाईवे पर चिचोली थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई। हादसा सिंगारखापा और सीताडोंगरी के बीच हुआ। मृतक की पहचान कपिल यादव पिता लखन यादव, निवासी ग्राम चुनाहजूरी के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, कपिल चिचोली में एक बाइक गैरेज पर मेकेनिक का काम सीख रहा था और जल्द ही अपने गांव में खुद की दुकान खोलने की योजना बना रहा था। शनिवार रात वह चिचोली से बाइक पर गांव लौट रहा था, तभी बाइक अनियंत्रित होकर सर्विस रोड से फिसलकर नीचे ढलान में नदी में जा गिरी।
बताया गया है कि गिरने के दौरान उसके सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर चिचोली पुलिस मौके पर पहुंची और रविवार सुबह शव को नदी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक कपिल अपने पिता लखन यादव का बड़ा बेटा था। हादसे की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित