नयी दिल्ली , नवंबर 30 -- संसद के शीतकालीन सत्र की सोमवार से शुरू हो रही बैठक से पहले रविवार से ही राजनीतिक गहमा गहमी शुरू हो गई है जिसमें सरकार संसद के सुचारू संचालन के लिए विपक्ष से सहयोग की मांग रही है तो विपक्ष सरकार को घेरने की रणनीति तैयार कर रहा है।
सरकार की तरफ से संसद का कार्य सुचारु रूप से चलाने के लिए रविवार को यहां संसद भवन परिसर में सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है और उसके बाद शाम 4 बजे लोकसभा और 5 बजे राज्यसभा की कार्य मंत्रणा समिति की बैठक होगी जिसमें संसद में होने वाले कामकाज के बारे में तथा अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित