रायगढ़/सारंगढ़ , नवंबर 26 -- छत्तीसगढ में सारंगढ़ जिला के सरिया में बुधवार को दो मासूम स्कूली छात्रों की दर्दनाक मौत के बाद क्षेत्र में ग्रामीणों का जनाक्रोश फूट पड़ा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सरिया में भारत माता पब्लिक स्कूल के दूसरी कक्षा के दो छात्रों की आज सड़क दुर्घटना में मौत के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण अटल चौक में जुट गए और चक्काजाम कर दिया। दोनों छात्र बरपाली के रहने वाले हैं।

ग्रामीणों ने अटल चौक के चारों दिशाओं में अवरोधक लगाकर रास्ता पूरी तरह से बंद कर दिया है। मौके पर पुलिस प्रशासन सहित एसडीओपी सारंगढ़ की भारी फोर्स तैनात है, लेकिन ग्रामीण आरोपी को सहयोग करने वाले व्यक्ति की भी तत्काल गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं।

घटना से बरपाली गांव शोक में डूबा गया है। आक्रोशित ग्रामीण पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं और मांगें पूरी होने तक आंदोलन समाप्त न करने की चेतावनी दी है।

घटनास्थल पर प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी के बावजूद स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित