बैतूल, सितंबर 28 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में मुलताई में बीती रात सराफा व्यापारी के घर की रेकी कर रहे चार संदिग्ध युवकों में से दो को पुलिस ने पकड़ लिया, जबकि दो आरोपी फरार हो गए। घटना शनिवार रात करीब साढ़े बारह बजे पुरानी अशोक टॉकीज के पास हुई।

गांधी चौक निवासी मराक सोनी (21) अपने दोस्तों मानस चंदेल और करण पवार के साथ घर लौट रहे थे। इसी दौरान दो स्कूटी पर सवार चार युवक संदिग्ध हालात में सोनी परिवार की सराफा दुकान और घर के आसपास चक्कर लगाते देखे गए। इनमें से एक स्कूटी जुपिटर (एमपी 48 एमजे 5231) थी, जबकि दूसरी एक्सेस बिना नंबर की थी।

शक होने पर सोनी और उसके दोस्तों ने एक्सेस स्कूटी सवार दो युवकों को रोककर पूछताछ की। तभी वे टालमटोल करने लगे। इसी बीच मानस चंदेल पुलिस को सूचना देने दौड़ा, तभी आरोप है कि एक युवक ने लोहे की रॉड से मराक सोनी पर हमला करने की कोशिश की और दूसरे ने करण पवार पर कट्टा तान दिया।

दोस्तों के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर आ गए। भीड़ देखकर आरोपी सफेद रंग की एक्सेस स्कूटी वहीं छोड़कर भाग निकले। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्कूटी जब्त कर ली।

थाना प्रभारी देवकरण डहेरिया ने बताया कि पुलिस ने राकेश गलफत और संजीव संज्ञा को गिरफ्तार कर लिया है। प्राथमिक जांच में पता चला कि संजीव संज्ञा ने राकेश को अन्य लड़के उपलब्ध कराए थे। एक अन्य आरोपी गब्बर की तलाश में पुलिस की टीम रवाना कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित