गुवाहाटी , अक्टूबर 07 -- असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मंगलवार को कहा कि लोकप्रिय गायक जुबीन गर्ग की दुखद मौत के बाद हिंसा भड़काने वालों के खिलाफ राज्य सरकार व्यापक मामले दर्ज करेगी।
उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले के संबंध में सांसद गौरव गोगोई से पूछताछ की जायेगी। श्री सरमा ने यहां संवाददाताओं से कहा, "हम जुबीन की मौत के बाद हिंसा भड़काने वालों के खिलाफ व्यापक मामले दर्ज करने जा रहे हैं और मुझे यकीन है कि गौरव गोगोई से पूछताछ की जाएगी।"मुख्यमंत्री ने जुबीन की मौत के बाद श्री गोगोई के बयान का उल्लेख किया जिसमें उन्होंने दावा किया था कि अगर जुबीन जैसे कलाकार की मौत अन्य राज्यों में होती तो व्यापारिक प्रतिष्ठानों को आग लगा दी जाती।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित