कांकेर , अक्टूबर 16 -- छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को व्यापक स्तर पर मनाने जा रही है। इसके तहत 31 अक्टूबर से 25 नवंबर तक "यूनिटी मार्च" और एक पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा।

लोकसभा सांसद भोजराज नाग ने गुरुवार को कांकेर में एक प्रेस वार्ता के दौरान यह जानकारी दी। श्री नाग ने बताया कि पदयात्रा में प्रतिदिन आठ से 10 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी और इसमें युवाओं को बड़ी संख्या में शामिल किया जाएगा। इस दौरान स्वास्थ्य सेवाएँ, नशामुक्ति अभियान और स्वदेशी को बढ़ावा देने जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

लोकसभा सांसद ने कहा कि यह अभियान "एक भारत, श्रेष्ठ भारत" के सपने को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा युवाओं को सरदार पटेल के राष्ट्रनिर्माण के योगदान से जोड़ने का एक माध्यम होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित