अंबिकापुर , अक्टूबर 14 -- नगर निगम जोन क्रमांक-3 में लगभग 3 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों का शुभारंभ आज स्वर्गीय रविशंकर त्रिपाठी चौक, रिंग रोड में भूमिपूजन के साथ किया गया। इस अवसर पर महापौर मंजूषा भगत और नगर निगम सभापति हरमिंदर सिंह टीन्नी ने जनता को बेहतर बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।
महापौर मंजूषा भगत ने कहा, "लंबी बरसात के बाद अब निर्माण कार्य शुरू होने से आम जनता को राहत मिलेगी। जोन-3 के 10 वार्डों में हो रहे इन कार्यों के बाद शीघ्र ही अन्य सभी जोन में भी निर्माण कार्य प्रारंभ किए जाएंगे।" उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में 15 करोड़ रुपये के कार्यों के साथ-साथ 11.59 करोड़ रुपये की लागत वाले महामाया कॉरिडोर परियोजना का भी शीघ्र ही शुभारंभ किया जाएगा।
नगर निगम सभापति हरमिंदर सिंह टीन्नी ने कहा कि विष्णु देव साय सरकार का संकल्प "हमने बनाया है हम ही संवारेंगे" पूरा होगा क्योंकि विकास कार्यों के लिए सरकार के पास पर्याप्त धनराशि उपलब्ध है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित