सरगुजा/रायपुर , दिसंबर 26 -- छत्तीसगढ़ की यूट्यूबर/ इन्फ्लूएंसर आकांक्षा टोप्पो को सरगुजा पुलिस ने सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। सीतापुर थाने की पुलिस ने धारा 353 (2) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज करके मामले की विवेचना को जारी रखा है।
थाना सीतापुर पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने महिला एवं समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के विभाग से जुड़े तथ्यों पर भ्रामक जानकारी दी है, यह जानकारी आंगनबाड़ी के संबंध में है। पुलिस ने अपनी लिखित जानकारी में शिकायतकर्ता के बारे में जानकारी नहीं दी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित