अंबिकापुर, सितंबर 30 -- - सरगुजा पुलिस ने बुधवार को जिले के विभिन्न थानों से 73 मामलों में जप्त किए गए मादक पदार्थों की भारी मात्रा को सार्वजनिक रूप से नष्ट कर दिया। यह कार्रवाई नयनपुर स्थित इंद्रा पावर जैन प्लांट में 'जिला स्तरीय औषधि निपटान समिति' के मार्गदर्शन में की गई।
नष्ट किए गए मादक पदार्थों में 439.544 किलोग्राम गांजा, 7,435 इंजेक्शन, 2,414 टैबलेट, 11,070 कैप्सूल और 898 बोतल कफ सिरप शामिल हैं। इस नष्टीकरण कार्यवाही की पूरी प्रक्रिया को फोटोग्राफ और वीडियोग्राफ के माध्यम से दस्तावेजीकृत किया गया।
जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार अग्रवाल ने इस कार्रवाई पर टिप्पणी करते हुए कहा,"यह कार्यवाही सरगुजा पुलिस की नशामुक्ति के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। हमारा उद्देश्य जिले को नशे के अवैध व्यापार और सेवन से मुक्त करना है।"इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों, जिला आबकारी अधिकारी लक्ष्मीकांत गायकवाड़ सहित पर्यावरण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और स्थानीय थाना प्रभारी भी मौजूद रहे।
नष्टीकरण से पूर्व सभी 73 मामलों की विस्तृत सूची और संबंधित दस्तावेज समिति के समक्ष प्रस्तुत किए गए थे तथा इसकी सूचना संबंधित न्यायालयों को भी दी गई थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित