फाजिल्का , अक्टूबर 04 -- शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने शनिवार को आम आदमी पार्टी की सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि वह उनकी पार्टी के दिल्ली नेतृत्व के निर्देश पर जल्दी पैसा कमाने के लिए बेशकीमती सरकारी जमीनें बेचने की हरगिज अनुमति नहीं देंगे।

अकाली दल अध्यक्ष ने फाजिल्का के बाढ़ प्रभावित गांवों के लिए मक्के की 25 ट्रालियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि यह बेहद निंदनीय है कि नीलामी के लिए सूचीबद्ध सरकारी संपत्तियों में पूर्व मुख्यमंत्री सरदार परकाश सिंह बादल द्वारा मोहाली में 12 एकड़ जमीन पर स्थापित आधुनिक फल और सब्जी मंडी भी शामिल हैं।

उन्होंने कहा, '' इस मंडी में सब्जी और फलों की दुकानों की नीलामी एक साल पहले मंडी बोर्ड ने व्यापारियों को की थी। इस जगह पर पहले से ही दुकानें चल रही हैं लेकिन बोर्ड ने नीलामी रदद करके दुकानदारों की रोजी-रोटी छीनने का फैसला किया है। हम ऐसा किसी भी कीमत पर नही होने देंगे।''श्री बादल ने कहा कि पटियाला में आठ एकड़ जमीन पर स्थित प्रिंटिग प्रेस कालोनी, प्रिंटिंग प्रेस साइट (10 एकड़), तरनतारन में शेरोन शुगर मिल (89 एकड़) और गुरदासपुर में पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस(1.75 एकड़) सहित सरकारी संपत्तियों की नीलामी करने के हालिया कदम से भ्रष्टाचार की बू आ रही है। उन्होंने कहा,'' ये संपत्तियों आप पार्टी के करीबियों को गुप्त रूप से बेची जायेंगी।''अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि राज्य आपदा कोष के तहत आप पार्टी के पास पड़े 12 हजार करोड़ रुपये केंद्रीय कोष का हिसाब देने में विफल रहने के कारण सवालों के घेरे में है। उन्होंने कहा,'' यह स्पष्ट है कि आप सरकार ने इस कोष के पैसे का दुरुपयोग किया है। अब वह सरकारी संपत्तियों को बेचकर अधिक धन एकत्र करना चाहती है।''उन्होंने कहा,'' यह बेहद शर्मनाक है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अब तक फसल नुकसान के लिए उनके द्वारा घोषित 20 हजार रुपये प्रति एकड़ का मुआवजा भी अभी तक जारी नहीं किया है। किसानों की हालत गंभीर है क्योंकि उनके पास अपने खेतों से रेत हटाने और अगली गेहूं की फसल बोने के लिए पैसे नहीं हैं।''श्री बादल ने लोगों को आश्वासन दिया कि अकाली दल उनकी मदद करने का हर संभव प्रयास करेगा और बाढ़ प्रभावित इलाकों में 50 हजार गरीब परिवारों को राशन देने के अलावा एक लाख एकड़ जमीन के लिए गेहूं के बीज भी वितरित कर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित