रायपुर, अक्टूबर 10 -- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने आज यहाँ कहा कि भाजपा सरकार पर कई मोर्चों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने गाय को 'राजमाता' घोषित करने की मुख्यमंत्री की घोषणा को 'पॉलिटिकल प्रोपोगंडा' बताते हुए कहा कि सरकार गौवंशों के चारे-पानी और सुरक्षा का प्रबंध करने में विफल रही है और अब सस्ती लोकप्रियता हासिल करना चाहती है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कवर्धा में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा पिटाई करने वाले भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित