चंडीगढ़ , नवंबर 27 -- पंजाब आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक कुलदीप सिंह धालीवाल ने गुरुवार को यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब सरकार किसी भी पंजाबी की जान, सुरक्षा या मान-सम्मान पर किसी भी हमले को बर्दाश्त नहीं करेगी, चाहे उसका संबंध किसी भी धर्म, समुदाय या राजनीतिक पार्टी से क्यों न हो।
श्री धालीवाल ने कहा कि कुछ दिन पहले फाजिल्का में गैंगस्टर के सदस्यों ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नेता के पुत्र नवीन अरोड़ा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने इस घटना को बहुत गंभीरता से लिया और पंजाब पुलिस को हत्यारों को हर कीमत पर गिरफ्तार करने के सख्त निर्देश जारी किये। उन्होंने कहा, " आज, केवल पांच दिनों के भीतर, हमारी बहादुर पंजाब पुलिस ने मुख्य आरोपी, गैंगस्टर बादल, जिसने अरोड़ा पर गोलीबारी की थी, एक मुठभेड़ में मारा गया है। "उन्होंने कहा कि यह त्वरित कार्रवाई मान सरकार की कानून-व्यवस्था के प्रति अटूट प्रतिबद्धता और गैंगस्टर के खिलाफ उसकी शून्य-सहिष्णुता नीति को दर्शाती है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित