रायपुर , अक्टूबर 05 -- छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर भर्ती परीक्षाओं में व्यापक अनियमितताओं और गड़बड़ियों का आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार युवाओं का भरोसा पूरी तरह से खो चुकी है।
श्री बैज ने कहा कि एडीईओ भर्ती, वन रक्षक, पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा और आरआई प्रमोशन परीक्षा सहित पिछले 20 महीनों के दौरान आयोजित सभी भर्ती परीक्षाएं संदेह के घेरे में हैं। उन्होंने कहा,"किसी एक परीक्षा में 100 में से 27 प्रश्न गलत पाए जाना सरकार और परीक्षा एजेंसी की क्षमता पर गंभीर सवाल खड़ा करता है।"सहायक विकास विस्तार अधिकारी की परीक्षा का उदाहरण देते हुए श्री बैज ने कहा कि व्यापम ने स्वीकार किया है कि 12 प्रश्न विलोपित किए गए, छह प्रश्नों के एक से अधिक उत्तर मान्य किए गए और तीन प्रश्नों के उत्तर बदले गए, फिर भी छह प्रश्न विवादित बने हुए हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सरकार के रवैये से व्यथित युवा अब भर्ती परीक्षाओं का बहिष्कार करने लगे हैं। उन्होंने कहा,"पिछले रविवार को अपेक्स बैंक और जिला सहकारी बैंकों की भर्ती परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल ही नहीं हुए। यह साबित करता है कि सरकार निष्पक्षता और पारदर्शिता को लेकर युवाओं का भरोसा खो चुकी है।"श्री बैज ने आरोप लगाया कि सरकार अपने चहेतों को सरकारी नौकरी बांटने और बोली लगाकर पद बेचने के नए-नए तरीके अपना रही है। उन्होंने आरआई प्रमोशन परीक्षा, वन रक्षक परीक्षा और समग्र शिक्षा भर्ती में अनियमितताओं के उदाहरण देते हुए कहा कि इन सभी मामलों में पारदर्शिता का अभाव रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित