फिरोजाबाद , दिसंबर 19 -- उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले की टून्डला तहसील में शुक्रवार को सरकारी खरीद केंद्र पर बाजार लेने से मना करने पर किसान मंडी गेट पर धरने पर बैठ गये।
किसानों ने आरोप लगाया खरीद केंद्र पर व्यापारियो के माध्यम से बाजरा खरीदा जा रहा है जबकि किसानों को वापस लौटाया जा रहा है।
टूंडला की मंडी समिति में शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) भानू के नेताओं ने उस समय हंगामा खड़ा कर दिया गया जब सरकारी खरीद केन्द्र के कर्मचारियों द्वारा जब किसानो का बाजार खरीदने से मना कर दिया गया। आक्रोशित किसानों ने अपना ट्रैक्टर मंडी समिति के गेट पर लगाकर सरकारी कर्मचारियों के विरोध में वही धरना देकर बैठ गये।
भाकियू के जिला प्रभारी शालू सिकरवार में खरीद केंद्र के कर्मचारियों पर आरोप लगाया है और कहा कि बाजरा की खरीद व्यापारियों के माध्यम से की जा रही है जबकि किसानो के ट्रैक्टर लदे हुए खड़े हैं।
वही खाद्यान्न विपणन अधिकारी का कहना है कि टूंडला केंद्र पर बाजरा खरीद का लक्ष्य पूरा हो चुका है। इसके अलावा जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं वह पूरी गलत है। केंद्र पर खरीद नियमानुसार की जा रही है। उपजिलाधिकारी अंकित वर्मा देर शाम तक किसानों को समझाने का प्रयास कर रहे थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित