नयी दिल्ली, सितंबर 26 -- कोयला मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले सार्वजनिक क्षेत्र के कोयला उपक्रमों ने अपने दो लाख से अधिक श्रमिकों के लिए त्योहारों से पहले 1,03,000 रुपये का कार्य-आधारित पुरस्कार (पीएलआर) देने की शुक्रवार को घोषणा की। इस घोषणा से कंपनियों पर करीब 2500 करोड़ रुपये का भार पड़ेगा।

कोयला मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार कोयला उद्योग के लिए संयुक्त द्विपक्षीय समिति की मानकीकरण समिति की गुरुवार को हुई छठी बैठक के बाद यह घोषणा की गयी है। इससे कोल इंडिया लिमिटेड, उसकी सहायक कंपनियों के लगभग 2.1 लाख गैर-कार्यकारी संवर्ग के कर्मचारियों और एससीसीएल के लगभग 38,000 गैर-कार्यकारी संवर्ग के कर्मचारियों को लाभ होगा।

विज्ञप्ति के अनुसार यह राशि उनकी उपस्थिति के अनुपात में दी जएगी। इससे कोल इंडिया लिमिटेड पर 2153.82 करोड़ रुपये और एससीसीएल के लिए 380 करोड़ रुपये का कुल वित्तीय भार पड़ेगा। मंत्रालय का कहना है कि यह फैसला श्रमिकों के योगदान और कड़ी मेहनत को सम्मान देने के समान है और इससे यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि उनके प्रयासों को उचित पुरस्कार मिले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित