पटना , नवंबर 28 -- बिहार चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष पी. के.अग्रवाल ने शुक्रवार को कहा कि सम्राट चौधरी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में राज्य की विधि-व्यवस्था और बेहतर होगी।
बिहार चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के एक प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष पी. के.अग्रवाल के नेतृत्व में राज्य के उप मुख्यमंत्री और गृह मंत्री सम्राट चौधरी से उनके आवासीय कार्यालय में शिष्टाचार मुलाकात की और राज्य के उद्यमियों की ओर से अभिनंदन करते उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
चैम्बर अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने आशा व्यक्त की कि सम्राट चौधरी जैसे अनुभवी, दूरदर्शी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में राज्य की विधि-व्यवस्था और बेहतर होगी तथा अपराधियों के मन में खौफ पैदा होगा, जिसका सकारात्मक प्रभाव राज्य के आर्थिक एवं औद्योगिक विकास पर पड़ेगा और इसकी गतिविधियां और तेज होगी तथा सुशासन से अधिकाधिक निवेशक आकर्षित होंगे ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित