अजमेर , अक्टूबर 13 -- राजस्थान में अजमेर के हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना क्षेत्र में सम्पत्ति कारोबारी पर जानलेवा हमला करने के आरोपियों काे सोमवार को अदालत में पेश करने के लिये पैदल ही ले जाया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सम्पत्ति कारोबारी मनोज ननकानी पर जानलेवा हमला करने के मुख्य आरोपी मांगीलाल, गोविंदा, दीपासा और सन्नी भाटी को अदालत में पेश करने के लिए पुलिस पैदल ही थाने से निकली और फायसागर क्षेत्र में उनका जुलूस निकाला ।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में अब तक कुल नौ आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। इनमें से पांच अपराधियों को हवालात भेज दिया गया है। शेष चार आरोपियों को अदालत में पेश करने से पहले आम रास्ते पर पैदल चलाया गया जिसने जुलूस का रूप ले लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित