लखनऊ , अक्टूबर 6 -- दीपावली में इस बार राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (एसआरएलएम) से जुड़ी महिला स्वयं सहायता समूहों की दीदियों के हाथों के बनाये दियों से उत्तर प्रदेश में गांव शहर जगमगायेंगे।

मिशन निदेशक दीपा रंजन ने बताया कि प्रदेश के हजारों समूह सदस्य दीपावली पर्व को देखते हुए डिजाइनर दिए, इको-फ्रेंडली मोमबत्तियां, सजावटी वस्तुएं और पूजा सामग्री तैयार कर रहे हैं। ग्रामीण महिलाओं द्वारा बनाए जा रहे उत्पादों की मांग न केवल ग्रामीण बल्कि शहरी उपभोक्ताओं में भी तेजी से बढ़ रही है।

उन्होंने बताया कि दीदी समूहों द्वारा तैयार किए जा रहे गिफ्ट हैंपर और डेकोरेटिव सेट्स शहरों की दुकानों की शोभा बढ़ा रहे हैं। बाजारों में इन उत्पादों की विशेष मांग बनी हुई है। गाय के गोबर और पंचगव्य से बनी गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियां, मधुमक्खी के मोम से तैयार फैंसी कैंडल्स, और हवन सामग्री (अगरबत्ती, धूपबत्ती, पूजा सामग्री) जैसे उत्पाद न केवल पर्यावरण के अनुकूल हैं बल्कि स्थानीय संस्कृति का सुंदर उदाहरण भी प्रस्तुत कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित