भोपाल , अक्टूबर 10 -- भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कलेक्टर-आयुक्त कॉन्फ्रेंस में मिले निर्देशों के अनुसार भोपाल जिले में विभागवार समन्वित विकास कार्ययोजना तैयार की जाएगी। इसमें सड़कों, इंफ्रास्ट्रक्चर, शहरी एवं ग्रामीण विकास से जुड़े कार्यों को एकीकृत रूप में समाहित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक विभाग जनता के साथ सीधा संवाद स्थापित करे और फील्ड स्तर पर व्यवहारिक कार्ययोजना तैयार करे। विकास के हर चरण में गरीब, युवा, अन्नदाता और महिला शक्ति को केंद्र में रखा जाएगा ताकि योजनाओं का लाभ सीधे समाज के इन प्रमुख वर्गों तक पहुँचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित