वाराणसी , दिसंबर 23 -- समाजवादी महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव के नेतृत्व में मंगलवार को वाराणसी जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया गया। महिला सभा की ओर से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री डॉ. संजय निषाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

रीबू श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि हाल ही में बिहार में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सार्वजनिक मंच पर एक महिला के हिजाब पर जबरदस्ती हाथ लगाया गया। इस घटना के समर्थन में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद तथा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा दिए गए बयान महिलाओं के सम्मान के खिलाफ हैं और महिलाओं के प्रति दूषित मानसिकता को दर्शाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित