देहरादून , अक्टूबर 14 -- राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता भगवत प्रसाद मकवाना के नेतृत्व में मंगलवार को उत्तराखंड के देहरादून में उत्तर प्रदेश के समाजवादी पार्टी के विधायक राम अंचल राजभर का पुतला दहन किया गया।
श्री मकवाना ने कहा कि समाजवादी पार्टी व उसके नेता निरंतर सनातन धर्म एवं उनके महापुरूषों के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर, हिन्दू एकता को खंडित करने के प्रयास करते रहते है। उन्होंने कहा कि पिछले दिवस विधायक श्री राजभर ने अकबरपुर चौपाल में श्री रामचरित मानस एवं रामायण के बारे में दक्षिण राज्यों का हवाला देते हुए सनातन धर्म के विरोधियों का महिमा मंडन किया। साथ ही, अयोध्या और प्रयागराज में दर्शन के लिए नहीं जाने आदि का उल्लेख करना तथा भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के पुत्रियों के विवाह आदि मामलों में हस्तक्षेप करने को घोर निदंनीय है।
श्री मकवाना ने चेतावनी दी कि मोर्चा उत्तर प्रदेश में रामायण और श्री रामचरित मानस के विरूद्ध बयानबाजी करने वाले सपा नेता तथा समाजवादी पार्टी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगा। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म तथा भगवान वाल्मीकि की रामायण रामचरित मानस के विरूद्ध बयानबाजी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मोर्चा कार्यकर्ताओ ने नारेबाजी करते हुए विधायक राजभर का पुतला दहन किया। इस दौरान, अरूण चौहान, विनोद घाघट, राजीव राजौरी, विशाल, मनोज खेरवाल, बॉबी कुमार, अनीता वाल्मीकी, काजल सूद, विक्रम टांक, दौलत मकवाना, श्याम सिंह, गौतम, अनिल खजुवाल, आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित