देवरिया, नवम्बर 28 -- भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के प्रदेश प्रवक्ता एस एन सिंह ने आज यहां समाजवादी पार्टी(सपा) पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी राजनीति अब केवल सवर्णों को गाली देने तक रह गई है।

श्री सिंह आज यहां कहा कि सपा के नेता और प्रवक्ता सवर्णों को गाली देते हैं और उनके मुखिया अखिलेश यादव इस पर हंसते और बिहसते हैं। उन्होंने कहा कि क्या सपा अब विपक्ष की भूमिका छोड़कर सवर्णों को गाली देने तक की ही राजनीति करेगी। क्या उसका मुख्य एजेंडा आनेवाले चुनाव गाली देना ही रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित