समस्तीपुर, सितंबर 30 -- बिहार में समस्तीपुर जिले के दस विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के फोटोयुक्त निर्वाचक सूची का आज अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने आज यहां बताया कि चुनाव आयोग द्वारा जारी अंतिम वोटरलिस्ट मे जिले मे कुल 29 लाख 26 हजार 575 मतदाता शामिल है। उन्होंने बताया कि इस मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन मे पिछले चुनाव के अपेक्षा दो लाख 64 हजार 450 मतदाताओं की वृद्धि हुई है।
जिलाधिकारी ने बताया कि आज जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हें जिले के सभी विधान सभा क्षेत्रों की फोटो युक्त निर्वाचक सूची की हार्ड प्रति एवं सॉफ्ट प्रति दिये गए हैं।
इस अवसर पर समस्तीपुर के उप निर्वाचन पदाधिकारी बिनोद कुमार भी उपस्थित थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित