समस्तीपुर , दिसंबर 25 -- समस्तीपुर जिले में खानपुर थाना क्षेत्र के सादीपुर घाट पर भाजपा नेता रूपक सहनी की हत्या मामले मे तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस उपाधीक्षक- दो संजय कुमार ने आज यहां बताया कि इस मामले मे लापरवाही बरतने के आरोप मे खानपुर थानाध्यक्ष रंजीत चौधरी को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि भाजपा नेता रूपक सहनी की कल रात हथियारबंद अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
इस मामले में भाजपा की जिलाध्यक्ष नीलम सहनी और मृतक के भाई एवं भाजपा आई.टी सेल के जिला संयोजक दीपक सहनी ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया और कहा कि हत्याकांड मे शामिल अपराधियों के विरुद्ध यदि पुलिस ने समय रहते कार्रवाई की होती तो भाजपा नेता रूपक सहनी की हत्या नही होती।
इधर आक्रोशित लोगों ने जिले के सादीपुर घाट स्थित आरोपियों के दुकान पर तोडफ़ोड़ किया और आगजनी कर विरोध जताया। गांव मे तनाव को देखते हुए वहां पुलिस बल तैनात कर चौकसी बरती जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित