समस्तीपुर, सितंबर 28 -- बिहार के नगर विकास एवं आवास मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता जीवेश कुमार मिश्रा ने रविवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी प्रसाद यादव पर तीखा हमला बोलते हुये कहा है कि उन्हें 'राजनीतिक समझ' ही नहीं है।
मंत्री श्री मिश्रा ने तेजस्वी प्रसाद यादव के उस बयान को पूरी तरह भ्रामक बताया जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत महिलाओं को दी गई राशि चुनाव के बाद वापस वसूली जायेगी।
पत्रकारों से बातचीत करते हुये उन्होंने कहा कि, 'तेजस्वी प्रसाद यादव को यह समझना चाहिये कि यह योजना महिलाओं के सशक्तिकरण के लिये है, न कि किसी चुनावी लालीपॉप की तरह।'उन्होंने याद दिलाया कि जब केंद्र सरकार ने कोरोना काल में गरीबों को मुफ्त अनाज देने की योजना शुरू की थी, तब भी राहुल गांधी और तेजस्वी प्रसाद यादव ने उसे 'लॉलीपॉप योजना' कहकर उपहास उड़ाया था, जबकि वह योजना आज भी सफलतापूर्वक चल रही है।
तेजस्वी प्रसाद यादव पर व्यक्तिगत हमला करते हुये मंत्री श्री मिश्रा ने कहा कि, 'तेजस्वी जी अपने परिवार पर ध्यान दें। राजनीति में खेलने की चक्कर में कहीं लालू परिवार ही बिखर न जाये।'उन्होंने यह भी दावा किया कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत एक ही दिन में राज्य सरकार ने 75 लाख महिलाओं के खातों में कुल 750 करोड़ रुपये की राशि सीधे ट्रांसफर की है। उन्होंने इसे एक रिकॉर्ड बताते हुये कहा कि यह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार की महिला सशक्तिकरण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित