समस्तीपुर , नवंबर 24 -- बिहार में समस्तीपुर जिले के पूसा स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में सोमवार को नये छात्र- छात्राओं के लिये विशेष 'दीक्षारंभ' पाठ्यक्रम की शुरुआत की गई।
विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुये इस अभिनव पाठ्यक्रम को लागू किया गया है।
कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुये केंद्रीय कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष डॉ संजय कुमार ने इसे विश्वविद्यालय की ऐतिहासिक पहल बताया। उन्होंने कहा कि 'दीक्षारंभ' सिर्फ एक पाठ्यक्रम नहीं, बल्कि विद्यार्थियों को अधिक जागरूक, आत्मविश्वासी और बहुआयामी बनाने की मजबूत नींव है।
उन्होंने कहा कि पूसा की धरती कृषि अनुसंधान और नवाचार की जननी है जहां विकसित तकनीकों को लगातार किसानों तक पहुंचाया जाता रहा है और यह परंपरा आगे भी जारी रहेगी।
वहीं विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीएस पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को ध्यान में रखते हुये इस पाठ्यक्रम को तैयार किया गया है। इसका उद्देश्य नये विद्यार्थियों में पढ़ाई के प्रति रुचि जगाने के साथ- साथ उनके बहुमुखी विकास पर विशेष ध्यान देना है।
कुलपति डॉ पांडेय ने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय किसानों की आर्थिक समृद्धि के लिये लगातार काम कर रहा है और उन्नत कृषि तकनीकों को कम लागत में खेतों तक पहुंचाना उसका प्रमुख लक्ष्य है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित