भरतपुर, दिसम्बर 01 -- राजस्थान में सवाई माधोपुर में पिछले तीन दिनों से जारी सब्जी विक्रेताओं की हड़ताल के से पुराने शहर की करीब 60 हजार की आबादी सब्जियों के लिए तरस गई है।
सोमवार को पुराने शहर के सब्जी व्यापारियों ने नेहरू पार्क में एकत्रित होकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन भी किया। सब्जी व्यापारियों का कहना है कि तीन दिन बीत जाने के बाद भी प्रशासन इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहा है। जिससे सब्जी व्यापारियों के रोजगार पर संकट छा गया है।
उल्लेखनीय है कि सवाई माधोपुर शहर में नेहरू पार्क की जमीन पर करीब 35 वर्ष से संचालित सब्जी मंडी को राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेश के बाद गत दिनों बन्द कराकर नगर परिषद ने नेहरू पार्क की जमीन को सब्जी विक्रेताओं से खाली करा लिया था। सब्जी विक्रेताओं ने मांग की है कि उन्हें स्थाई सब्जी मंडी के लिए जमीन आवंटित की जाए और इस समस्या का समाधान किया जाए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित