पटना , दिसंबर 26 -- बिहार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रमोद कुमार ने शुक्रवार को कहा कि सब्जी उत्पादक किसानों को संगठित कर उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाना सरकार की प्रमुख प्राथमिकता है।
मंत्री डॉ. कुमार ने आज बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना (वेजफेड) की समीक्षा बैठक में कहा कि सब्जी उत्पादक किसानों को संगठित कर उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाना सरकार की प्रमुख प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि वेजफेड के माध्यम से सब्जी उत्पादन, संग्रहण, प्रसंस्करण एवं विपणन की समुचित व्यवस्था सुदृढ़ की जाये, जिससे किसानों की आय में वास्तविक वृद्धि सुनिश्चित की जा सके। सब्जी उत्पादक किसानों के हितों की रक्षा के लिए सब्जी उत्पादन से लेकर विपणन तक की पूरी श्रृंखला को मजबूत करना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने विभिन्न विभागों विशेष कर कृषि विभाग से शुरू की गई विभिन्न योजनाओं के साथ समन्वय स्थापित कर राज्य के सब्जी उत्पादक किसानों को लाभान्वित कराने का भी निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि सब्जी उत्पादक किसानों के प्रशिक्षण के साथ बेहतर सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराया जाये।
मंत्री ने निर्देश दिया कि जमीनी स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय तथा पारदर्शिता एवं समयबद्धता के साथ सभी योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि सहकारिता के माध्यम से सब्जी उत्पादन को लाभकारी बनाकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान की जा सकती है और इस दिशा में वेजफेड की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।वर्तमान व्यवस्था के अंतर्गत प्राथमिक सब्जी सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों से प्रत्यक्ष रूप से सब्जियों का क्रय किया जा रहा है।
समीक्षा बैठक में मंत्री को वर्तमान में वेजफेड द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं यथा "आधारभूत संरचना निर्माण योजना", "प्याज भंडारण निर्माण योजना", "तरकारी आउटलेट निर्माण योजना", "बुनियादी उपकरण क्रय की योजना", "प्लास्टिक क्रेट्स योजना' की विस्तृत जानकारी एवं इन योजनाओं के प्रगति की वर्तमान भौतिक स्थिति एवं वित्तीय स्थिति से अवगत कराया गया।
समीक्षा के क्रम में मंत्री को बताया गया कि वेजफेड को विभिन्न प्रसंस्करण इकाईयों से कुल 20 हजार मे.टन टमाटर की आपूर्ति का कार्यादेश प्राप्त हुआ है, जिसके माध्यम से टमाटर उत्पादक किसानों को उनकी उपज का उचित एवं बेहतर मूल्य सुनिश्चित किया जा सकेगा।
मंत्री ने टमाटर उत्पादक किसानों के हित में विभिन्न प्रसंस्करण इकाईयों को 20 हजार मे.टन टमाटर की आपूर्ति का कार्यादेश प्राप्त होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आगे भी इसी तरह का पहल वेजफेड की तरफ से निरंतर किया जाना चाहिए, जिससे टमाटर उत्पादक किसानों को अपने उत्पाद का बेहतर मूल्य प्राप्त हो सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित