श्रीगंगानगर , दिसम्बर 23 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ कस्बे में अखिल भारतीय सफाई मजदूर कर्मचारी संघर्ष समिति ने पुलिस से नशे के खिलाफ कठाेर कार्रवाई की मांग की है।
समिति के पदाधिकारियों ने आज स्थानीय शहर थाना प्रभारी दिनेश सहारण से इस सम्बन्ध में मुलाकात की। संघर्ष समिति की ओर से नगर पालिका अध्यक्ष रेखा घुसर, उपाध्यक्ष किरण बाला वाल्मीकि, उपाध्यक्ष माया देवी वाल्मीकि, उपाध्यक्ष लक्ष्मी देवी अठवाल और कार्यकर्ता सुमन वाल्मीकि ने थाना प्रभारी को बताया कि सूर्योदय नगरी में नशे की समस्या दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही है। युवा पीढ़ी नशे की चपेट में आकर अपना भविष्य बर्बाद कर रही है, जिससे न केवल व्यक्तिगत स्तर पर परिवार दुखी और परेशान हैं, बल्कि पूरे समाज की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
उन्होंने कहा कि लड़ाई-झगड़े और अन्य असामाजिक गतिविधियां भी बढ़ रही हैं। संघर्ष समिति ने इन समस्याओं के समाधान के लिए तत्काल और प्रभावी कदम उठाने का आग्रह किया। जवाब में शहर थाना प्रभारी दिनेश सहारण ने आश्वासन दिया कि उन्होंने अपना कार्यभार संभालने के बाद से ही इन मुद्दों पर काफी कठोर कार्रवाई की है। आगे भी इस दिशा में सख्ती बरती जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित