रूद्रपुर , नवंबर 29 -- उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने ऊधमसिंह नगर जिले के बाजपुर रिवरडेल इंटरनेशनल स्कूल के रजत जंयती पर विद्यालय के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में सफलता किसी आकस्मिक परिस्थिति का फल नहीं होती, यह तो अनुशासन, समय के सदुपयोग और सतत परिश्रम की उपज है।
ले. जनरल सिंह ने कहा कि सैन्य जीवन ने मुझे सिखाया कि समय का सम्मान करने वाला व्यक्ति ही हर चुनौती में विजयी बनता है। उन्होंने कहा कि जीवन केवल ज्ञान अर्जन नहीं, बल्कि उच्च आदर्शों को आत्मसात करने की साधना है। ईमानदारी, सत्यनिष्ठा, सम्मान और करुणा- ये वे मूल्य हैं जो चरित्र को उत्कृष्ट बनाते हैं। माता-पिता, गुरुजनों और समाज के प्रति सम्मान ही सुदृढ़ व्यक्तित्व की वास्तविक नींव है। उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य अंकों तक सीमित नहीं, इसका वास्तविक अर्थ जीवन में उसका विवेकपूर्ण प्रयोग है। वही ज्ञान सार्थक है जो सोच का विस्तार करे, आचरण को परिष्कृत बनाए और आत्मविश्वास प्रदान करे। इसलिए शिक्षा को मात्र परीक्षा का साधन न बनाकर व्यक्तित्व का आधार बनाइए।
उपराज्यपाल ने कहा कि जीवन में स्पष्ट लक्ष्य अत्यंत आवश्यक हैं। मार्ग में आने वाली कठिनाइयाँ सफलता की सीढ़ियाँ होती हैं, जिन्हें धैर्य और निरंतर प्रयास से पार किया जा सकता है। उन्होने कहा नेतृत्व का वास्तविक अर्थ है- टीमभाव, निर्णय क्षमता और उत्तरदायित्व का निर्वहन। विद्यालय की प्रत्येक गतिविधि आपको भविष्य के नेतृत्व के लिए तैयार करती है, इसलिए उनमें पूरे मनोयोग से प्रतिभाग करें।
उन्होंने शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप केवल ज्ञान के वाहक नहीं बल्कि राष्ट्र के निर्माता हैं। आपका शब्द, आपका व्यवहार और आपकी प्रेरणा विद्यार्थियों के जीवन की दिशा तय करती है। उन्होंने कहा, "आज रिवरडेल की रजत जयंती पर मैं प्रबंधन समिति, स्कूल के संरक्षकों, शिक्षकों, कर्मचारियों, अभिभावकों और छात्रों - पूरे परिवार को हृदय से धन्यवाद देता हूँ। पिछले 25 वर्षों में आपने जिस दृढ़ता, समर्पण और प्रेम से इस संस्था को ऊँचाइयों तक पहुँचाया है, वह वास्तव में अनुकरणीय है।"कार्यक्रम में प्रधानाचार्य परमीन कौर, अध्यक्ष हरमिन्दर सिंह बरार, सचिव जेपी सिधू, पूर्व दर्जा मंत्री राजेश कुमार, हरेन्द्र सिंह लाडी, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, उप जिलाधिकारी डॉ. अमृता शर्मा, अभय प्रताप सिंह सहित अभिभावक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित