फर्रुखाबाद , अक्टूबर 19 -- उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले से भारतीय जनात पार्टी (भाजपा) सांसद मुकेश राजपूत ने आरोप लगाया कि सपा मुखिया अखिलेश यादव अपना मानसिक संतुलन को बैठे क्योंकि वह कभी शिव भक्तों की आतंकवादियों से तुलना करते हैं तो कभी मुख्यमंत्री को घुसपैठिया बताने लगते हैं और कभी उन्हें गौशालाओं से गोबर की बदबू आने लगती है, ऐसे में सपा मुखिया को अपना मानसिक संतुलन का इलाज करना चाहिए।
श्री राजपूतने आज मध्यान्ह फर्रुखाबाद शहर की ठंडी सड़क स्थित अपने आवास पर पत्रकारों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश में जीएसटी की दरे कम होने से समाज के सभी वर्गों के लोगों को लाभ मिला है।
श्री राजपूत का मानना है कि जीएसटी के कम होने से एक ओर मैन्युफैक्चरर, तो दूसरी और थोक विक्रेता, फुटकर विक्रेता सभी लाभान्वित हुए वहीं बेरोजगारों को रोजगार के अवसर भी मिले हैं। अयोध्या में 28 लाख दीए जलाकर मुख्यमंत्री दीपावली मनाएंगे जो सनातन धर्म परंपरा को मजबूत करने का ऐतिहासिक कदम होगा। उन्होंने जिला प्रशासनएवं पुलिस से दीपावली त्यौहार में शांति सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए अनुरोध किया साथ ही आम नागरिकों से शांत सद्भाव के वातावरण में परस्पर दीपावली का त्योहार मनाने की अपील की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित