लखनऊ , नवम्बर 26 -- उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) ने कई जिलों में 2003 की मतदाता सूची के सही रूप में अपलोड न होने और बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम गायब रहने का गंभीर मुद्दा उठाया है।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश को संबोधित विस्तृत ज्ञापन सौंपकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल की तरफ से सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि सिद्धार्थनगर, महोबा, शाहजहांपुर, औरैया, प्रयागराज सहित कई जिलों की विधानसभाओं में अधिकांश मतदेय स्थलों पर 2003 की मतदाता सूची उपलब्ध नहीं कराई गई है। इसके अभाव में बीएलओ मतदाताओं की गणना-प्रपत्रों को "श्रेणी प्रथम" और "श्रेणी द्वितीय" में सम्मिलित नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे मतदाताओं को "श्रेणी तृतीय" में सबमिट किया जा रहा है, जिससे आगे चलकर मतदाताओं से दस्तावेज मांगने की स्थिति पैदा होगी। साथ ही उन्हें अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की है कि राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट को विधान सभा वार और मतदेय स्थल वार 2003 की मतदाता सूची तत्काल उपलब्ध कराई जाए, ताकि मतदाताओं की गणना सही श्रेणी में दर्ज की जा सके। उन्होंने बताया कि फर्रुखाबाद जिले की मोहम्मदाबाद विधानसभा के मतदेय स्थल संख्या 173 की सूची में दिए गए 990 मतदाताओं में से बड़ी संख्या में नाम बीएलए को प्रदान की गई सूची में नहीं मिल रहे हैं।

इसी तरह, शाहजहांपुर की निगोही विधानसभा में सूची के भाग संख्या 48 में 496 मतदाताओं के नाम लापता होने की शिकायत दर्ज कराई गई है। औरैया की बिधूना विधानसभा तथा प्रयागराज की प्रतापपुर विधानसभा में भी बीएलओ द्वारा गणना-प्रपत्र "थर्ड ऑप्शन" में सबमिट किए जाने की समस्या पार्टी के संज्ञान में आई है।

श्री श्यामलाल पाल ने कहा है कि यदि मतदाता सूची में हो रही विसंगतियों को तुरंत दूर नहीं किया जाता, तो एसआईआर प्रक्रिया पारदर्शी ढंग से नहीं चल पाएगी। पार्टी ने इन सभी शिकायतों को तत्काल संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई करने की अपील की है ताकि तय समय 04 दिसम्बर 2025 से पहले सभी गणना-प्रपत्र सही ढंग से सबमिट किए जा सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित