तिरुवनंतपुरम , नवंबर 26 -- केरल में तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर 27 नवंबर से तीन दिसंबर तक रोज़ाना दो घंटे से ज़्यादा समय के लिए उड़ान संचालन बंद रहेगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नौसेना के परिचालन प्रदर्शन 2025 के कारण हवाई अड्डा को बंद किया जा रहा है। हवाई अड्डा के अधिकारियों ने बताया कि इन सात दिनों में शाम 4:00 बजे से शाम 6:15 बजे के बीच वाणिज्यिक सेवाएं रोक दी जाएंगी। यह प्रतिबंध नौसेना के कार्यक्रम और सुरक्षा के मद्देनजर लगाया गया है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी-अपनी एयरलाइन से उड़ान की अद्यतन जानकारी प्राप्त कर लें। अधिकारियों ने नौसेना के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लोगों से भी मदद मांगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित