महासमुंद , अक्टूबर 10 -- छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में सतनामी समाज ने शुक्रवार को जिले के अजाक थाना परिसर का घेराव कर शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल नरतोरा के प्रभारी प्राचार्य के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
समाज का आरोप है कि प्रभारी प्राचार्य ने विद्यालय में पदस्थ एक महिला शिक्षिका के साथ अभद्र व्यवहार किया, जिसके विरोध में यह प्रदर्शन किया गया।
सुबह से ही बड़ी संख्या में समाज के लोग नरतोरा सहित आसपास के गांवों से पहुंचकर थाने के बाहर एकत्र हुए। प्रदर्शनकारियों ने प्रभारी प्राचार्य की तत्काल गिरफ्तारी एवं निलंबन की मांग करते हुए नारेबाजी की।
स्थिति को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने मौके पर भारी सुरक्षा बल तैनात किया। समाज के लोगों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।
जिसके बाद थाना प्रभारी ने प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित