शिवपुरी , नवम्बर 28 -- मध्यप्रदेश में शिवपुरी जिले के सतनवाड़ा थाना क्षेत्र स्थित खूबत घाटी पर एक ट्रक से सीएनजी सिलेंडरों की गैस लीक होने के कारण ग्वालियर-देवास फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों तरफ का आवागमन अस्थायी रूप से रोक दिया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार सिलेंडर ले जा रहा ट्रक गैस रिसाव का पता चलते ही घाटी में रोक दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि जब तक सिलेंडरों से गैस पूरी तरह निकल नहीं जाती, तब तक यातायात बहाल नहीं किया जाएगा। राजमार्ग के दोनों ओर कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं, हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित