हल्द्वानी,29जनवरी(वार्ता)उत्तराखंड में सड़क सुरक्षा माह के तहत नैनीताल पुलिस द्वारा आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए एक अभिनव पहल की जा रही है। इस अभियान के अंतर्गत नगर निगम के कूड़ा करकट उठाने वाले वाहनों के माध्यम से ध्वनियंत्र का उपयोग कर लोगों तक सड़क सुरक्षा से जुड़े संदेश पहुँचाए जा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश भर में सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य यातायात दुर्घटनाओं में प्रभावी रोकथाम करना और नागरिकों को सुरक्षित यातायात व्यवहार के लिए प्रेरित करना है। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. द्वारा सभी थाना प्रभारियों एवं यातायात प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।
एसपी नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्र के पर्यवेक्षण में नैनीताल पुलिस द्वारा लगातार स्थानीय जनता को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, ओवरस्पीडिंग से बचने, शराब पीकर वाहन न चलाने तथा यातायात संकेतों का पालन करने जैसे महत्वपूर्ण नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
यातायात जागरूकता माह को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में यातायात पुलिस हल्द्वानी द्वारा नगर निगम हल्द्वानी के सहयोग से यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत कूड़ा करकट उठाने वाले वाहन शहर के विभिन्न इलाकों में घर-घर पहुँच रहे हैं, जहां ध्वनियंत्र के माध्यम से नागरिकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
पुलिस प्रशासन का मानना है कि इस तरह के नवाचारों से संदेश अधिक लोगों तक पहुँचता है और सड़क सुरक्षा को लेकर समाज में सकारात्मक बदलाव आता है। नैनीताल पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन कर स्वयं की और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित