कांकेर , जनवरी 23 -- छत्तीसगढ में कांकेर जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर कल देर रात हुई एक सड़क दुर्घटना ने शराब तस्करी का बड़ा मामला उजागर किया है। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि 12 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल कांकेर में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज जारी है। यह दुर्घटना स्कॉर्पियो और बोलेरो के बीच हुई थी।

कांकेर के एसडीओपी मोहसिन खान के मुताबिक - "शराब की तस्करी स्कॉर्पियो से हो रही थी, दुर्घटना के बाद भी तस्कर जो कि स्कॉर्पियो का चालक है वह फरार होने में कामयाब हुआ है।"पुलिस के ही मुताबिक,घटना तब हुई जब तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और बोलेरो वाहन आमने-सामने टकरा गए। टक्कर की भयावहता इतनी थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के बाद, स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।

पुलिस ने आज शुक्रवार जांच में खुलासा किया है कि टक्कर मारने वाली स्कॉर्पियो से अवैध शराब की तस्करी की जा रही थी। दुर्घटनाग्रस्त वाहन की तलाशी के दौरान करीब एक लाख रुपये मूल्य की अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। कांकेर के एसडीओपी मोहसिन खान ने बताया कि यह शराब तस्करी के उद्देश्य से लाई जा रही थी। हादसे में हुई मौतों और घायलों को अस्पताल पहुँचाने जैसे जरूरी कार्यों के चलते, पुलिस तस्करों की तत्काल तलाश नहीं कर पाई।

कोतवाली पुलिस ने मौके पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब इस बात की भी छानबीन कर रही है कि अवैध शराब कहाँ से लाई जा रही थी और किसे सप्लाई की जानी थी। इस मामले में फरार चालक के अलावा, तस्करी और बिक्री में शामिल अन्य संदिग्धों की भी तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित