देवास , अक्टूबर 23 -- राष्ट्रीय राजमार्ग इंदौर-बैतूल पर देवास जिले में बिजवाड़ के समीप गुरुवार सुबह सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस सहायता केंद्र बिजवाड़ के प्रभारी अजय सिंह डोड और प्रधान आरक्षक मोहन सिंह राणा ने बताया कि तीन युवक एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर कलवार धागा कंपनी में काम करने जा रहे थे। इसी दौरान खातेगांव की ओर से देवास जा रहा ट्रक क्रमांक एमपी 41 एचए 2675 ने उन्हें टक्कर मार दी।
हादसे में निखिल मार्सकोले (21) निवासी ग्राम बरालिया, तहसील कन्नौद और सोमत परते (21) निवासी ग्राम धामनोत, तहसील पिपलिया, जिला हरदा की मौके पर ही मौत हो गई। तीसरा साथी रोहित बछानिया (20) निवासी हरणगांव, खातेगांव गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे डायल 112 की सहायता से पायलट प्रदीप बोरखड़े ने तत्काल कन्नौद अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।
दोनों मृतकों के शव कन्नौद अस्पताल में पोस्टमार्टम हेतु रखे गए हैं। पुलिस ने ट्रक और उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया है तथा मामले की जांच जारी है। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि इंदौर-बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग इन दिनों अत्यधिक व्यस्त रहने के कारण दुर्घटना क्षेत्र हो गया है। धन तालाब घाट, चापड़ा, बिजवाड़ और कलवार के बीच का मार्ग 'डेंजर जोन' बन चुका है। नागरिकों ने प्रशासन से तेज गति और लापरवाह वाहन चालकों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित