बैतूल , नवंबर 30 -- मध्यप्रदेश में बैतूल-छिंदवाड़ा हाइवे पर दो दिन पहले हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल 35 वर्षीय राजू पिता शिवदीन (निवासी जैताढाना) की बीती रात जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वह शुक्रवार देर रात दुनावा मैनी खापा क्षेत्र में हुए हादसे के बाद से आईसीयू में भर्ती थे।

जानकारी के अनुसार तीन युवक एक ही बाइक पर तेज रफ्तार से जा रहे थे। मोड़ पर बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई, जिससे तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में 17 वर्षीय अजय पिता बोबिया की एक उंगली कट गई और हाथ में फ्रैक्चर हो गया, जबकि 23 वर्षीय राहुल पिता साहेबलाल नानकर के पैर में गहरा फ्रैक्चर आया।

तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद मुलताई से रेफर कर शनिवार रात जिला अस्पताल लाया गया था। आईसीयू में भर्ती राजू की हालत लगातार बिगड़ती गई और देर रात डॉ. अंकित श्रीवास्तव ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शेष दोनों घायलों का उपचार जारी है। पुलिस ने तेज रफ्तार को हादसे का कारण मानते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित