भीलवाड़ा , नवम्बर 18 -- राजस्थान में भीलवाड़ा के बागोर कस्बे के निकट मंगलवार को सुबह सड़क किनारे तेंदुए का एक शावक जख्मी हालत में मिला जबकि तीन अन्य एक खेत के पास मिले।

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने बताया कि घायल शावक के पास ही तेंदुए के तीन अन्य छोटे-छोटे शावक भी होने की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही गौ रक्षा दल मौके पर पहुंचा और घायल शावक को बचाया। इसके बाद दल ने आसपास के क्षेत्र में तलाश की तो बागोर-करेड़ा रोड, भीलों का खेड़ा स्थित एक खेत के सामने बनी चारदीवारी के भीतर तीन शावक छिपे हुए मिले।

घटना की जानकारी तुरंत वन विभाग को दी गयी। ग्रामीणों के अनुसार, शावकों के मिलने की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गये। भीड़ को नियंत्रित करने और शावकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वन विभाग के दल को मौके पर बुलाया गया है।

वन विभाग का दल शावकों की स्थिति का आकलन करेगा और आगे की कार्रवाई तय करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित